बयाना के बाजारो मे पुलिस ने हटवाये अतिक्रमण, कोरोना गाइडलाइन पालना की समझाईश की
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना महामारी का तेजी से प्रसार होने व कोरोना मरीजो की दिनो दिन संख्या बढने के बाबजूद काफी लोग लापरवाह बने हुऐ है उन्हे अभी भी कोरोना महामारी और कोरोना गाइडलाइन की पालना की कोई परवाह नही है। बयाना के बाजारो में इन दिनो आ रही भीड और कई व्यसाईयो की कार्यशैली को देखकर आसानी से यह अन्दाजा लगाया जा सकता है। बाजारो में बढती भीड को देखकर अब पुलिस ने पहले की तरह सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। बयाना कस्बे के बाजारो में पुलिस कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा के नेतृत्व मे पुलिस ने पैदल मार्च कर कस्बे के बाजारो में जगह जगह कई दुकानदारो की ओर से रास्तो में किये गये अस्थाई अतिक्रमणो को समझाईश कर हटवाया गया। वहीं व्यवसाईयो को मास्क लगाने, नो मास्क नो एन्ट्री व कोरोना गाइड लाइन की पालना करने के लिऐ पाबन्द किया गया। हालांकि कई व्यवसाईयो ने पुलिस टीम के जाने के बाद फिर से अपने अतिक्रमण बाजारो में पूर्व की भांति जमा लिये। पुलिस की इस कार्यवाही की आमजन ने सराहना करते हुऐ अतिक्रमण हटाओ अभियान को निरन्तर चलाते रहने की मांग की है। उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के नये निर्देशो की सभी को पालना करनी होगी। कोरोना के तेजी से बढते प्रसार और कोरोना मरीजो की बढती संख्या की रोकथाम के लिऐ सभी को मिलजुलकर प्रयास करने और भीड से बचने की आवश्यकता है उन्होने बताया कि 16 अप्रैल शुक्रबार से नई गाइडलाइन के अनुसार बयाना कस्बा सहित समस्त क्षेत्र में सांय 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कालीन कफर्यू घोषित किया गया है। सरकार के नये आदेशानुसार अब बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठान सांय 5 बजे तक ही खुल सकेगे। इधर बयाना में कोरोना के जांच सैम्पिल लेने की गति बढा दी गई है। वहीं दो दिनो से कोरोना वैक्सीन के अभाव में बैक्सीनेशन का काम ठप्प पडा है। कोबिड टीके लगवाने आने वाले लोगो को निराश होकर बैंरंग वापिस लौटना पड रहा है।