पुलिस ने कोरोना गाइडलाइनों का उल्लंघन करने पर 36 वाहन किए जप्त
115 वाहन चालकों के ख़िलाफ़ एमबी एक्ट ओर 24 लोगो के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग में कार्यवाही कर 16200 रुपये जुर्माना वसूला
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दिनों-दिन बढ़ते प्रकोप को थामने के लिए प्रदेश सरकार द्धारा प्रदेश में 10 मई से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन की अनुपालना में पुलिस ने बुधवार को सीओ मदन लाल जैफ के निर्देशन में औऱ कार्यवाहक थाना प्रभारी फत्ते लाल नेतृत्व में सम्पूर्ण लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 36 वाहन जप्त कर 115 जनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तथा 24 जनों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करते हुऐ 16 हजार 200रुपये जुर्माना राशि वसूल की है।
एसडीएम हेमंत कुमार ने बुधवार को यूपी बॉर्डर पर स्थित बहज , मॉलीपुरा, और सामई चैकपोस्टो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और चैकपोस्टो पर तैनात पुलिस कर्मियों को अन्य राज्यो से आने वाले अनाधिकृत व्यक्तियो औऱ बाहनों का प्रवेश पूरी तरह रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने के लोगों से अपील की है कि वह बेवजह घरों से ना निकले तथा कोरोना गाइडलाइंस की पालना करें।