ई-मित्र संचालक की लापरवाही से नही मिल रहा सुविधाओं का लाभ, ग्रामीण परेशान
नसवारी (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ तहसील के नसवारी ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र पर स्थापित ईमित्र संचालक के द्वारा आमजन को सुविधाओं का लाभ प्रदान नहीं किए जाने के कारण आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है प्रशासन के द्वारा ईमित्र संचालक को भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र पर बैठने के लिए बाध्य किया गया है जहां उसे प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपनी सेवाएं देना निर्धारित किया गया है लेकिन वहां पर ई-मित्र संचालक के कमरे पर ताला लटका होने से वहां कार्य कराने आने वाले लोग मायूस होकर लौट जाते हैं और अन्य स्थानों पर जाकर ईमित्र संचालकों से कार्य कराना पड़ता है इस स्थिति में जहां सरकार के द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को लेने के बाद भी ईमित्र संचालक के द्वारा आमजन को लाभान्वित नहीं किए जाने के कारण आम जन में आक्रोश पनप रहा है
लोगों का कहना है कि जब सरकार ने यहां पर आमजन के लिए ई-मित्र संचालक को बिठाया हुआ है तो फिर यहां उनका कार है क्यों नहीं किया जा रहा है और उन्हें अन्य ईमित्र संचालकों को ज्यादा शुल्क देकर अपना कार्य कराना पड़ता है जिससे उनका निर्धारित राशि में भी कार्य नहीं हो पाता है