सम्पूर्ण लॉक डाउन की पालना नहीं करने पर तहसीलदार ने आठ दुकानों को किया सील
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लोगो मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में रेड अलर्ट पखवाड़ा घोषित कर सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया है।इसके बाद अब राज सरकार और प्रशासन एव पुलिस लोगों से रेड अलर्ट पखवाड़े के दौरान कोरोना गाइड लाइंस की पालना कराने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे है ।ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके लेकिन लोग हैं की वह सरकारी गाइडलाइंस की अवेहलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।
राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर बुधवार को एस डी एम हेमंत कुमार के निर्देशन में तहसीलदार अशोक कुमार शाह ने पुलिस के साथ कस्बे के बाजारों में भ्रमण कर दुकाने खुली पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए पांच दुकानों और ग्रामीण क्षेत्र में तीन दुकानों को सील किया । प्रशासन की इस कार्यवाही से कस्बे औऱ ग्रामीण इलाकों के व्यापारीयो में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार शाह से मिली जानकारी के अनुसार बुधबार को डीग कस्बे में कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना कर रोक के बाद भी दुकाने खोली जाने की सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस व नगरपालिका ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पाँच दुकानों को अगले आदेश तक के सीज कर दिया । ड़ीग कस्बे के मुख्यबाजार में स्थित एक कपड़े की दुकान में तो पुरुष औऱ महिला ग्राहकों को दुकान के अंदर बन्द कर कपड़ा बेचा जा रहा था।इसके बाद तहसीलदार शाह ने गांव कुचावटी में एक तथा गांव सिनसिनी में खुली मिली दो दुकानों को भी आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया।पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से ड़ीग कस्बे के बाजार तथा ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में मुख्यबाजार के साथ गलियों में एवं गावों में दुकाने खोलकर बैठे व्यापारी दुकाने बन्द कर नो दो ग्यारह हो गए।