झूठे मुकदमो करने वाले परिवादियों पर पुलिस सख्ती से करे कार्यवाही, प्रशिक्षु आरपीएस पुनम चौहान
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के होली गेट पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर आज पुलिस उपाधीक्षक सत्यप्रकाश मीणा ,प्रशिक्षु आरपीएस पुनम चौहान के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें नगर कस्बे के समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में प्रशिक्षु पुनम चौहान द्वारा बताया गया कि इस जनसंवाद में आम लोगो को कानून के प्रति जागरूक करना व परिवादियों के चल रहे मामलों का निस्तारण करना है,जिससे जिस परिवादी का मुकदमा है उस मुकदमे की सच्चाई पुलिस को मिल सके,क्योकि पुलिस की पहली प्राथमिकता परिवादी से मामले के बारे में घटना स्थल,समय तारीख व अन्य वहां मौजूद गवाहों के आधार पर उस मुकदमे की सच्चाई तक जांच की जा सके।पुलिस द्वारा बताया गया कि यदि किसी दो पक्षो के मुकदमे में किसी पड़ोसी का नाम लिखवा दिया जाता है ,ओर वो वहा मोजूद नही है तो उसको डरने की कोई जरूरत नही है उसको सम्बन्धित पुलिस प्रशासन के अधिकरियो तक जाकर मामले कि पूर्ण सच्चाई बताकर पुलिस का सहयोग करे।वही अपने आस पास के क्षेत्र में यदि कोई गलत कार्य चल रहा है और उसकी सूचना पुलिस तक नही है तो उस मामले को नजदीक ही पुलिस थाने के अवगत कराना चाहिए,झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाले परिवादियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए,जिससे पुलिस व न्यायालय के समय की बचत की जा सके,बताया गया कि आजकल कोई मामला होने पर अधिकतर लोग महिलाओं को आगे रख कर अपने मुकदमे में बढ़ाचढ़ा लिखवाते है ऐसे मुकदमो में उन लोगो की सच्चाई को बताकर उनका निस्तारण करना चाहिए,यह जन संवाद महीने के प्रथम व अंतिम शनिवार को आयोजित होगा ,आगे ग्रामीण इलाकों में जहाँ मुकदमे ज्यादा है वहा के स्थानीय ग्रामीण ,समाजसेवी लोगो के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा,ओर पेंडिंग चल रहे मामलों का निस्तारण करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर सीएचजी सदस्य व पूर्व पार्षद कैलाश मिश्रा,हरिओम लवानिया,बालमुकुंद पलवार,अभिषेक अमर,ज्योति कुमारी,एडवोकेट सुनील दत्त शर्मा,विशल गोड़ आदि लोग मौजूद रहे।