किसान बिलो के विरोध में राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर हजारों किसानों ने 3 घंटे का लगाया जाम
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिल पारित किए गए जो कि किसानों के अनुसार किसान विरोधी बताए गए और उद्योगपतियों को लाभ दिलाने की साजिश बताई गई।
इसके विरोध में लगभग 2 महीने से अधिक समय से किसानों ने दिल्ली सीमा के चारों तरफ बॉर्डर पर हजारों किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी पानी सप्लाई बंद कर दी गई और बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर कटीले तार लगा दिए गए इसके विरोध में किसानों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर दोपहर 12:00 से 3:00 तक का चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। चक्का जाम में राजस्थान सहित हरियाणा के हजारों किसानों ने भाग लिया।
धरना प्रदर्शन से पूर्व किसान आंदोलन में शहिद हुए किसानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी ग्ई।
धरना प्रदर्शन के कारण नौगांवा बॉर्डर पर दोनों और वाहनों की एक एक किलोमीटर लंबी लाइनें लग गई ।
इस दौरान हरियाणा सीमा के अंदर हरियाणा पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा और राजस्थान सीमा में धरना स्थल पर पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश मीणा सहित रामगढ़ नोगामा गोविंदगढ़ mia के चार थानों की पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
इस दौरान मौजूद विधायक साफिया जुबेर ने कहा कि भाजपा और उसके पदाधिकारी हमेशा उची उची लंबी लंबी बातें फेंकते हैं जबकि एक किसान विरोधी सरकार है और कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के समर्थित सरकार रही है और आज भी किसानों का समर्थन दिया जा रहा है। केंद्र सरकार को काले कानून वापस लेने चाहिए। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के विधायक साफिया जुबेर जिलाध्यक्ष देशबंधु मुस्लिम सदर शेर मोहम्मद सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।