बदमाशों के खिलाफ दबिश देने गयी पुलिस पर हमला, पुलिस ने भी किये कई राउंड फायरिंग
भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीना
भरतपुर में कामा थाने पर तैनात आईपीएस अधिकारी सुमित मेहरड़ा उस समय बाल बाल बचे जव वह गाँव अकाता में लूट व् ठगी की वारदात करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम के साथ गए थे और तभी बदमाशों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमे कई पुलिस वाले जख्मी हुए है इसके अलावा फायरिंग करते हुए बदमाश भागने में सफल रहे जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है |
मेवात क्षेत्र जो ठगी व् लूट की वारदातों के लिए हमेशा से ही बदनाम रहा है वहां के बदमाश आये दिन लोगों के साथ किसी ना किसी प्रकार से ठगी व् लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे है हालाँकि पुलिस भी समय समय पर इन बदमाशों के खिलाफ कार्यबाही अमल में ला रही है | आईपीएस अधिकारी सुमित मेहरड़ा ने अनुसार बदमाशों ने हरियाणा निवासी कुछ लोगों को छह लाख रूपये में तीन ट्रेक्टर बेचने का झांसा देकर बुलाया था मगर गाँव में जाने पर बदमाशों ने पीड़ितों को लूट लिया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर गाँव में दविश दी | बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया जिसका जबाब पुलिस ने भी फायरिंग कर दिया |