अलवर जयपुर सीमा पर चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी तैनात, दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों की हो रही सघन जांच
इस्माइलपुर स्थित अलवर जयपुर सीमा को किया गया सील
विराटनगर (अलवर,राजस्थान/ महेश मीणा) विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे जिलों में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच के लिए इस्माइलपुर स्थित अलवर जयपुर सीमा पर एक चेक पोस्ट बनाई गई है.चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं.चेक पोस्ट पर जयपुर जिला एवं अलवर जिले के पुलिस कर्मी सघनता से आने जाने वाले वाहनों की जांच एवं अनुमति के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है
.थाना प्रभारी विराटनगर रामअवतार मीणा ने बताया कि पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर कोरोना एडवाइजरी के अंतर्गत मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालना के लिए प्रेरित कर रहे हैं.जयपुर सीमा में वाहनों को प्रवेश कोविड एडवाइजरी के अंतर्गत जारी परमिशन के बाद ही दिया जा रहा है.राजस्थान गृह विभाग के द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार 26 अप्रैल से सभी वाहनों को जांच के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.जिसको लेकर अलवर सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी अनावश्यक आवाजाही रोक वाहनों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है