पुलिस वालों का दिल होता पुलिस का देखा गया नया रूप
रामगढ़ अलवर
पुलिस वालों का दिल होता है।
जिसके चलते पुलिस वालों का एक और रूप भी देखने को मिला। क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा
दर असल एमआईए थानाधिकारी शिवराम गुर्जर जो सामाजिक कार्यों में बढ चढकर हिस्सा लेते रहते हैं। इन्होंने नौगांवा कस्बे में थानाधिकारी पद पर रहते हुए एक गरीब और विधवा महिला की सहायता करने के लिए विधवा महिला लक्ष्मी देवी को अपनी धर्म बहन बना लिया। और रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने आते रहे और आज उनकी दो बेटियों की शादी में भाई का फर्ज निभाते हुए भात भरने के बाद बेटियों का कन्यादान भी किया।
दूसरी और इसी तरह रामगढ़ थाना पुलिस का भी नया रूप देखा गया। जिसमें दुष्कर्म पीड़िता के अपराधियों द्वारा पिता की 24/06/20को हत्या कर दी गई । जबकि 29.6.2020 को मृतक श्रवण की बेटी की शादी होनी थी।
इस शादी में रामगढ़ थाना अधिकारी विरेंद्र सिंह यादव डीएसपी दीपक शर्मा ने रामगढ़ के एक पीड़ित परिवार को मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए 11000 रूपए कन्या दान किया।
इन दोनों ही मामलों में पुलिस का एक नया रूप देखा गया।इसकी क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
नौगांव में लक्ष्मी देवी की बेटी की शादी में कन्यादान के दौरान नौगांव थाना प्रभारी एसएचओ मोहन सिंह गुर्जर, राजेश राठी, गुलशन पटेल ,जलीमसिंह गुर्जर, देवी सिंह गुर्जर ,राजेश कहरालिया,जीतू सांवरिया ,पवन जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट