नांवा ब्लॉक में बनेगा पॉलीटेक्निक कॉलेज, जिला कलेक्टर ने 10 बीघा भूमि की आवंटित
नागौर (राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नागौर जिले के नावा उपखंड क्षेत्र में नागौर जिला कलक्टर पीयूष समरिया ने आदेश जारी कर राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नांवा के लिये लगभग 10 बीघा जमीन का आवंटन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नावा ब्लॉक में स्थानीय विधायक व सरकार में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के अथक प्रयासों से नावा में पॉलिटेक्निक कॉलेज बजट घोषणा में घोषित हुआ था जिसके लिए जमीन का आवंटन जिला कलेक्टर द्वारा किया गया है। इसके बनने से नावा सहित आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ पहुंचेगा। जमीन के आवंटन होने से अब इस कार्य को पंख लगते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिला कलक्टर पीयुष समरिया से मिली जानकारी के अनुसार बजट घोषणा 2021-22 में नावा में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सृजित होने से ग्राम गोविन्दी के खसरा नम्बर 617/229 में से 1.60 हैक्टेयर भूमि का निःशुल्क आवंटन किया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि पहले जिला मुख्यालय पर ही पॉलीटेक्निक कॉलेज होने से जिले का भू भाग बड़ा होने से सभी क्षेत्र के विद्यार्थियों को पूरा फायदा नहीं मिल रहा था। बजट घोषणा 2021-22 में नांवा में पॉलीटेक्निक सृजित होने से मकराना, नावा, कुचामन, परबतसर और डीडवाना क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा में बढोतरी होगी।