नेशनल कराटे प्रतियोगिता में पूनम यादव ने गोल्ड मैडल जीतकर राजस्थान का नाम किया रोशन
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) आसाम के गुवाहाटी में स्थित सेनफोर्ड स्कूल परिसर मे सोटोकोन कराटे फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सातवीं नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2021 में समीपवर्ती ग्राम दुघेडा निवासी खिलाडी पूनम यादव ने गोल्ड मैडल जीतकर राठ क्षेत्र के साथ राजस्थान का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि आयोजित प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड,
उड़ीसा, मणिपुर, सहित विभिन्न स्थानों की टीमों के साथ सीआरपीएफ, एसएसबी, आर्मी, की टीमों ने भाग लिया। जिसमें खिलाड़ी पूनम यादव ने फाइनल प्रतियोगिता में मणिपुर टीम के खिलाड़ी को परास्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। गौरतलब है कि खिलाड़ी पूनम यादव ने उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। जिसका राठ क्षेत्र के लोगों को गर्व है। आपको बता दें कि खिलाड़ी पूनम यादव पूर्व में नेशनल- इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में अनेकों बार गोल्ड मैडल प्राप्त कर चुकी हैं। खिलाड़ी पूनम यादव गोल्ड मैडल जीतने का श्रेय अपने माता-पिता के साथ कोच मोहम्मद अरूणजेब ए़ंव सीनियर साथीयों को देती है। जिनके आशीर्वाद से प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई। प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने की सुचना मिलने पर परिजनों, ग्रामीणों,ए़ंव विभिन्न संगठनों के लोगों ने खिलाडी पूनम यादव को मोबाइल के माध्यम से शुभकामनाएं दी।