सर्व समाज के श्मशान घाट को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग
भीलवाड़ा (राजस्थान) हिंदू धर्म के अनुसार अग्नि दाह संस्कार किया जाता है ,आदि अनादि काल , मेवाड़ रियासत के समय से ही सर्व समाज के लोग जो महिला आश्रम माली खेड़ा ,संजय कॉलोनी ,आर के कॉलोनी , पथिक नगर क्षेत्र में रह रहे है केशव हॉस्पिटल के पीछे कोठारी नदी के तट के पास स्थित श्मशान पर अग्नि दाह संस्कार करते हुवे आ रहे है,इसका नगर परीषद भीलवाड़ा व नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा समय समय पर विकास कार्य व जीर्णोद्वार करवाया गया है ।
आदि अनादि काल से स्थित सर्व समाज के शमशान घाट (मोक्षधाम) जो कि केशव हॉस्पिटल के पीछे कोठारी नदी के तट के समीप स्थित है उसका मौका निरीक्षण करवा कर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग को लेकर जांगिड़ समाज,धोबी समाज,माली सैनी समाज,मोची समाज,तेली समाज,सेन समाज ,वैष्णव समाज,ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों , क्षेत्रीय पार्षद महोदयों के हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र लेकर श्मशान (मोक्षधाम) विकास सेवा समिति व नवयुवक मंडल महिला आश्रम माली खेड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिलकर जिला कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा के नाम आग्रह पत्र सौपा व श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में आमजन को हो रही समस्या के बारे में अवगत कराकर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की। आग्रह पत्र सौपने में पूर्व अध्यक्ष भैरू लाल गढ़वाल,मंडल अध्यक्ष सुमित माली, सचिव ओम प्रकाश धोबी, बालू लाल ढिबरिया ,विनोद सुथार, सहसचिव दिनेश कुमार माली, शांतिलाल सुथार, राजेश राणगा, गिरधारी धोबी आदि सर्व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।