राजकीय सम्मान के साथ हुआ जीवनसिंह पुरा के प्रदीप गुर्जर शहीद का अंतिम संस्कार
मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरण सिंह) मुण्डावर के समीपवर्ती शामदा ग्राम पंचायत के गांव जीवन सिंह पुरा के जवान प्रदीप गुजर गुरुवार को सिक्किम में शहीद हो गए थे। शहीद प्रदीप गुजर के पिता माडा राम गुर्जर ने बताया कि प्रदीप गुजर सेना मे 25 राज राइफल में भर्ती हुए थे । वे 22 वर्ष के थे । ढाई साल उनको सेना में भर्ती हुए हो गए थे। उनके बड़े भाई संदीप छाबड़ी ने बताया कि शामदा मेले में दोपहर को उन्हें सूचना मिली की प्रदीप गुर्जर शहीद हो गए । शहीद के पिता माडाराम गुर्जर एक किसान है एव माता सरोज देवी ग्रहणी है । शहीद के दो भाई हैं। । शहीद का पार्थिक शरीर जीवनसिंह पुरा गांव में सोमवार सुबह 9 बजे पहुंचा । ग्रामीणों ने आलनपुर से प्रदीप के घर तक पैदल चलकर उनके पार्थिक शरीर के साथ-साथ जय जवान, जय किसान , प्रदीप शहीद अमर रहेगा के नारे लगाते चले । प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के सीओ देशराज ने व्यवस्था बनाई रखी । थाना प्रभारी हरसौरा सत्यनारायण गुर्जर , सोहनलाल ने मौके पर व्यवस्था बनाए रखी । शहीद के अंतिम संस्कार में 5000 के लगभग लोग मौजूद थे । मुण्डावर तहसीलदार रोहिताश पारीक , अंतिम संस्कार में पुष्प चक्र मुण्डावर मनजीत धर्मपाल चौधरी, बानसूर विधायक शकुंतला रावत, सांसद बाबा बालक नाथ की तरफ से योगेंद्र नाथ ,पूर्व प्रधान सम्मी चौधरी, ललित यादव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति सचिव , केजी कौशिक, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष करण सिंह चौधरी , धर्मचंद लंगड़ा, लोकेश यादव सांसद कार्यालय प्रभारी बहरोड़,प्रदीप शर्मा भीमराज यादव यूथ ब्लॉक अध्यक्ष मुण्डावर, सोडावास सरपंच सीमा सरजीत चौधरी, शामदा सरपंच बजरंग जादौन , रामअवतार छाबड़ी ठेकेदार , कमांडर शिवराम वर्मा बहरोड मुख्यालय से पहुंच शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया ।।