ड़ीग सीएचसी मे कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्धारा इसी माह से कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दिये जाने से लंबे समय से कोरोना संक्रमण महामारी से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन मिलने की उम्मीद जगी है जहाँ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की हरी झंडी के बाद 16 जनवरी 2021 को प्रथम चरण में वैक्सीनेशन किया जायेगा । वहीं जिला कलैक्टर के आदेशानुसार डीग सीएचसी पर चिकित्सक वैक्सीनेशन पूर्व की तैयारी में जुट गए हैं । चिकित्साधिकारी डॉ. मान सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए तीन रूम तैयार किये जा रहे हैं जिन्हें पूर्णरूप से साफ सुथरा व सेनेटाइज कर तैयार किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि प्रथम में लाभार्थी रीच कर अपनी बारी का वेट करेंगे उसके बाद दूसरे रूम में टीकाकरण के माध्यम से वैक्सीन दी जायेगी और सरकार की गाइडलाइन अनुसार आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जायेगा , वहीं किसी लाभार्थी को वैक्सीनेशन के आधे घंटे के भीतर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो उसे मौके पर मौजूद चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान कर समुचित इलाज भी किया जाएगा । इस दौरान चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन को 2 से 3 डिग्री तापमान पर रखने के लिए फ्रिजेशन की भी व्यवस्था की जा रही है जिससे वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा सके । वहीं सरकार व चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन की अनुपालना में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीकाकरण कर आगामी निर्देशों पर टीकाकरण कार्य संपादित किया जाऐगा ।