कुंडला गांव में आयोजित ढांचा दंगल में धार्मिक गीतों की दी प्रस्तुति
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट क्षेत्र के गांव कुंडला में शुक्रवार को हीरामल बाबा के स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से ढांचा दंगल व भंडारे का आयोजन हुआ। सरपंच राजेश कुमार बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि लोकेश कुमार मीणा रहे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोकेश मीणा ने कहा कि ढांचा दंगल व भंडारे जैसे धार्मिक आयोजनों से गांवों में आपकी भाईचारा बढ़ता है साथ ही युवा पीढ़ी में धार्मिक संस्कार पैदा होते हैं। कार्यक्रम के दौरान गायक रामजीलाल बाढ़, विक्रम मैजोड़, हरि सिंह धौलान, रिंकू कुंडला आदि कलाकारों ने हीरामल बाबा राजा भर्तृहरि शिव जी हनुमान जी आदि देवी-देवताओं के धार्मिक व पौराणिक व गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर नाथलवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी, पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा, समाजसेवी राकेश वीरपुर, वार्ड पंच हनुमान मीणा, जय राम, हारया राम, तुलसीराम मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट