उदयपुरवाटी में शुरू हुई श्रीमद भागवत श्याम कथा, डीजे के साथ निकाली कलश यात्रा
श्याम तेरी बंसी के दीवाने हो गए, चरणों मे तेरे दीवाने हो गए दीवाने हो गए मस्ताने हो गए
उदयपुरवाटी (झुंझुनु,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे के वार्ड 23 में स्तिथ ब्राह्मण धर्मशाला में शुक्रवार को श्रीमद भागवत श्याम कथा शुरू हुई। कथा शुरू होने से पहले केशवराय मंदिर से डीजे के साथ मे कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा गोपीनाथ मंदिर, पोस्ट ऑफिस, मैन बाजार, पांच बत्ती होते हुये ब्राह्मण धर्मशाला में पहुँची। जहाँ पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रीमद भागवत श्याम कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के पहले दिन कथा वाचक श्याम शरण मनीष भैया ने बताया कि श्रीमद भागवत श्याम कथा की शुरुआत करते हुये बाबा श्याम पर विस्तार से प्रकाश डाला।श्याम तेरी बंसी के दीवाने हो गए...चरणों में तेरे दीवाने हो गए दीवाने हो गए मस्ताने हो गए...नन्हा सा फूल हु में नन्ही सी दुल हु में कान्हा जी मेरी पूजा करो स्वीकार आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमने लगे। 7दिवसीय कथा प्रतिदिन दोपहर 2:15बजे से सांय 6:15 बजे तक होगी।