कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सूरेर गांव में शिव महापुराण व देवनारायण कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत सुरेर में स्थित श्री भैरू बाबा के स्थान पर शुक्रवार को ग्रामीणों के सहयोग से सात दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण व देवनारायण कथा का आयोजन शुरू हुआ। सरपंच राजकुमारी देवी ने बताया कि शिव महापुराण कार्यक्रम से पूर्व बैंड बाजों के साथ गांव में महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। सरपंच ने बताया कि कलश यात्रा ध्वज व कलश पूजन के साथ गांव के भोमिया बाबा के स्थान से विधिवत रवाना जो गांव के मुख्य मार्गो की परिक्रमा करते हुए कार्यक्रम स्थल भैरूजी बाबा के स्थान पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने डीजे की धुनों के बीच जमकर नृत्य किया। कलश यात्रा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद कथावाचक पं मुकेश शास्त्री के द्वारा गणेश पूजन के साथ विधिवत संगीतमय महाशिवपुराण व देवनारायण कथा का शुभारंभ किया गया। सरपंच ने बताया की कथा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगी वहि कथा का समापन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ के 3 सितंबर को होगा। इस मौके पर पद दंगल का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम राज मंत्री टीकाराम जूली, दौसा सांसद जसकौर मीणा होगी वहि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक गजराज खटाना, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा होंगे। वहि कार्यक्रम की अध्यक्षता थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीना करेंगे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट