एसीबी इंस्पेक्टर बनकर दिया नौकरी लगवाने का झांसा, ऐंठे 2 लाख
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/राजीव झालानी) बयाना के तहसील कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी से एक जनें ने अपने आप को एसीबी का इंस्पेक्टर बताते हुए और बडे बडे अफसरों व नेताओं से पहचान होने का झांसा देकर उसके बेरोजगार पुत्र को सरकारी नौकरी में लगवाने के एवज में 2 लाख रूपए हडपने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफतार किया है। किन्तु पुलिस के दबाब के चलते दोनों पक्षों में समझौता हो जाने और ऐंठे गए दो लाख रूप्ए की राशि में से डेढ लाख रूपए लौटा दिए जाने से यह आरोपी धोखाधडी के शिकंजे से तो बच गया किन्तु थाने में ही पुलिस के सामने पीडित को धमकाने पर उसे हवालात की हवा खानी पडी। पीडित तहसील कर्मचारी फूलसिंह मीणा ने बताया कि गांव तिघरियाका पुरा निवासी साहबसिंह जाटव उसके पास आया था और अपने आप को एसीबी में इंस्पेक्टर व बडे अफसरों व नेताओं से लिंक होने व उसके पुत्र. को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे दो लाख रूप्ए ऐंठ लिए थे। इसके बाद उसने अब कुछ दिनों पूर्व एक लाख रूप्ए और मांगे। विवाद होने पर उसने पुलिस से गुहार लगाई थी।