निजी शिक्षण संस्थान परिवार ने ज्ञापन सौंप विद्यालय खोलने की लगाई गुहार
अलवर,राजस्थान
मुण्डावर :- कोरोना वैश्विक महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद होने से आक्रोशित निजी शिक्षक संघ ने आज एसडीएम मुण्डावर के जरिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। निजी शिक्षण संस्थान परिवार मुण्डावर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के लॉकडाउन खुलने के बाद भी सरकार द्वारा अभी तक विद्यालयों में अवकाश चल रहा है। जिसकी वजह से स्कूल शिक्षा से जुड़े हुए अध्यापक एवं विद्यार्थी तनाव में हैं। जिसके चलते स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर के तले स्कूल खोले जाने की मांग की। निजी शिक्षण संस्थान परिवार ने सरकार से मांग की कि विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के हित में शीघ्रता से सरकार मध्यस्थता करते हुए बीच का रास्ता निकालने और स्कूलों को आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई। इस दौरान निजी स्कूल शिक्षण परिवार ने मुण्डावर कस्बे में सोडावास रोड से रैली निकालकर उपखण्ड कार्यालय पहुंच एसडीएम मुण्डावर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुण्डावर ब्लॉक के निजी शिक्षण संस्थानों से जुड़े हुए प्रतिनिधि मौजूद रहे।
- मुडावर से श्याम नूरनगर