बर्डोद में हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, पूर्व सरपंच ए़ंव एसडीएम में हुई नोंक-झोंक
एसडीएम ने सम्पूर्ण कस्बे में निष्पक्ष कार्यवाही के दिए निर्देश।
अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा
बर्डोद। कस्बा में बर्डोद दिन प्रतिदिन बढ रहे अतिक्रमण और ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे में आम रास्तों ए़ंव सरकारी जगह पर अतिक्रमण की शिकायत पर शुक्रवार दोपहर को करीब 12 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर प्रशासन के आला अधिकारी ग्राम कांकरा बर्डोद पहुंचे। सबसे पहले अहीर के मौहल्ले में सडक निर्माण कार्य के दौरान रूकावट कर रहे युवक को समझाइश कर कार्य शुरू करवाया। बाद में शयालु की ढाणी जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ए़ंव पुलिस प्रशासन की सख्ती ए़ंव समझाइश के बाद जेसीबी से मुख्य मार्ग को समतल किया गया। इसके बाद बर्डोद-बेरापुर लिंक रोड पर कई महिनों से जमा गंदे पानी के भराव की समस्या समाधान के लिए प्रशासन पहुंचा। तो उक्त मार्ग पर रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों ने निष्पक्ष कार्यवाही करने की बात कही।जिस पर अधिकारियों ने मौके पर लोगो को निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया। और मौके से सडक मार्ग के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन के अधिकारियों ने बहरोड़ जाते समय अलवर बहरोड़ मुख्य राजमार्ग पर दोनों तरफ के दुकानदारों को तत्काल ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण नहीं हटाया तो जल्द ही अतिक्रमण की बड़ी कार्यवाही करने की बात कही। वहीं पंचायत मुख्यालय से आगे युआइटी की जमीन पर गत सप्ताह खोखे रखकर किए गए अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तो मौके पर पहले से एकत्र राजपूत समाज के कुछ लोगों ने उक्त जगह को समाज के देवता का स्थान बताया।
वार्ता के दौरान मौके पर ग्राम पंचायत बर्डोद के पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज भी पहुंचे और उक्त जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को ग़लत बताया। उन्होंने बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा को कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहे हो तो सबका हटाओ। किसी व्यक्ति विशेष का नहीं। वहीं बहरोड़ एसडीएम ने उक्त जगह को यूआईटी की जमीन बताया। उक्त बात पर बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ए़ंव पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज की नोंक-झोंक भी हुई। बाद में बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने क्षेत्रीय हल्का पटवारी रामसिंह यादव, ग्राम पंचायत सरपंच पूजा निंभोरिया,सहित अन्य को सम्पूर्ण कस्बे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। और सभी प्रशासनिक अधिकारी बहरोड़ रवाना हो गए। इस दौरान तहसीलदार रोहिताश्व शर्मा, बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला,सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र शर्मा,एएसआई विजय सिंह, बर्डोद सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया, नरेगा सचिव किशन लाल, एडवोकेट रामबाबू बसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर,पूर्व एमपीएस परमीत सैनी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- योगेश शर्मा