ग्रामसभा की बैठक में मृत्यु भोज पर पूर्ण पाबंदी लगाने का लिया प्रस्ताव
सकट (राजगढ़/अलवर/राजस्थान-23 दिसंबर) ग्राम पंचायत बिघोता के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में सरपंच कमलेश मीणा की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरपंच व सभी वार्ड पंचों ने सर्वसम्मति से मृत्यु भोज पर पूर्ण पाबंदी को लेकर प्रस्ताव लिया। सरपंच कमलेश मीणा ने बताया कि राज सरकार के द्वारा मृत्यु भोज पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन उसके उपरांत भी कुछ लोग चोरी-छिपे जगह बदल कर मृत्यु भोज का आयोजन कर रहे हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से पंचायत कोरम ने यह निर्णय लिया की ग्राम पंचायत क्षेत्र में यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है। तो उसके वारिस को मृत्यु भोज जैसा आयोजन नहीं करने के लिए संबंधित वार्ड पंच व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पाबंद करें। यदि वारिस मृत्यु भोज नहीं करने की बात नहीं माने तो उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई कर ग्राम पंचायत को सूचित करें।
- संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट