थानागाजी मे पटवारियों का विरोध जारी, तहसीलदार को सौपे अतिरिक्त कार्यभार के बस्ते
थानागाजी (अलवर,राजस्थान) पटवारियों ने तहसीलदार को अतिरिक्त कार्यभार के बस्ते सौंप अतिरिक्त पटवार मंडल का मिला चार्ज को छोडा। पटवार संघ की उपशाखा अध्यक्ष अशोक कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ ने पूर्व में कार्य की अधिकता को देखते हुएं वेतन वृद्धि की 3600पें ग्रेड पर राज्य सरकार से मांग की थीं। जिसे सरकार द्वारा बार-बार विरोध करने के बाद भी लागू नहीं किया जा रहा है जिसके विरोध में सरकार को दो दिन पूर्व उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अतिरिक्त पटवार मंडलों के कार्यभार छोडने की चेतावनी दी थीं।
फिर भी सरकार अपनी हठधर्मिता को अपनाएं हुए हैं जिसके विरोध में आज तहसीलदार को चोदह मंडलों के बस्ते सौंप कर अतिरिक्त पटवार मंडलों के कार्य को अनिश्चित कालीन तक छोडा हैं। सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने तक प्रदेश का पटवार संघ अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्य नहीं किया जाएगा। मीणा ने यह भी बताया कि सरकार अपनी हठधर्मिता को बरकरार रहेगी तो आगामी 30 जनवरी से विरोध और तेज किया जाएगा। इस मौके जगदीश प्रसाद मीणा, राकेश कुमार, रतनलाल, अर्जुन लाल, रवि भारत भूषण, भूपेश, नरेंद्र कुमार यादव, कजोड़मल बुनकर आदि पटवारी मौजूद थें।