भारत विकास परिषद द्वारा महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट के तहत बेटी है तो सृष्टि है कार्यक्रम किया गया आयोजित
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान / हुकम चंद) भारत विकास परिषद शाखा राजगढ़ की ओर से बेटी है तो सृष्टि है। साप्ताहिक कार्यक्रम को लेकर कस्बे के जायका रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख अर्चना भागला ने बताया कि भारत विकास परिषद देशव्यापी महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट के तहत देश भर में कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत राजगढ़ में भी भारत विकास परिषद की ओर से बेटी है तो सृष्टि है कार्यक्रम 17 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित करने जा रहा है। 17 जनवरी को 10 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं का हीमोग्लोबिन का टेस्ट किया जाएगा। तथा 18 जनवरी को कस्बे के अंबेडकर चौक बारलाबास में गुड़ चना एवं लोहे की कढ़ाई का वितरण किया जाएगा। 19 जनवरी को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में शिक्षित कन्या है वरदान विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 20 जनवरी को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं को गर्म वस्त्र वितरित किए जाएंगे।21 जनवरी को समापन कार्यक्रम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में होगा। जिसमें पुरस्कार वितरण एवं संस्कार शाला का आयोजन किया जाएगा। तथा शाखा स्तर पर बालिका सप्ताह का समापन होगा। इस अवसर पर डॉ केएम गुप्ता,राजेश शर्मा, अध्यक्ष रश्मि विजय व लोकेश रावत मौजूद रहे।