पॉजिटिव मरीजों का रेगुलर मॉनिटरिंग और फॉलोअप करते हुए पीएससी प्रभारी डॉ रामकेश चौधरी व बाम्बोली पीएससी मेडिकल टीम
रामगढ़ अलवर
आर ए सी 8वी बटालियन मीणापुरा मे 12 पॉजिटिव केसों को रेगुलर मोनिटरिंग एवं फॉलो अप हो रहा है।। सभी जवान असिम्प्टोमैटिक है।। होम आइसोलेशन में ही उनका उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की और से प्रा० स्वा०केंद्र० बाम्बोली प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ, रामकेश चौधरी ने बताया कि रोज सभी का फॉलो अप हो रहा है। एवं उनके आस पास के संपर्क में आये लोगों की भी रोज स्क्रीनिंग हो रही है। संपर्क में आये अन्य लोगों जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। वो भी 14 दिन के लीये होम क्वारंन्टाइन है
व मोबाइल मेडिकल यूनिट की और से गावँ जुगरावर, एवं मूनपुर में कैंप लगा कर लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई। डॉ, रामकेश चौधरी प्रभारी पी एच सी बाम्बोली ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से साधन व् परिवहन सुविद्या कम है।। जिसके कारण लोग अपना इलाज कराने हॉस्पिटल तक नहीं पहुँच पाते इस वजह से।उनको उनीही के गावँ में इलाज उपलब्ध हो जाता है। साथ ही तापमान ज्यादा होने की वजह से लोग परेशान नहीं होतेमोबाइल मेडिकल यूनिट की और से गावँ जुगरावर, एवं मूनपुर में कैंप लगा कर लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई। डॉ, रामकेश चौधरी प्रभारी पी एच सी बाम्बोली ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से साधन व् परिवहन सुविद्या कम है। जिसके कारण लोग अपना इलाज कराने हॉस्पिटल तक नहीं पहुँच पाते इस वजह से। उनको उनीही के गावँ में इलाज उपलब्ध हो जाता है। साथ ही तापमान ज्यादा होने की वजह से लोग परेशान नहीं होते।
अमित भारद्वाज की रिपोर्ट