15 जनवरी से प्रस्तावित धरने को लेकर पुर संघर्ष सेवा समिति ने जिला कलेक्टर को चेताया
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) उपनगर पुर के मकानों में जिंदल के विस्फोट से आई दरारों को लेकर सरकार द्वारा दिए जाने वाले नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजे वह शेष रहे मकानों के सर्वे को लेकर प्रशासन के ढुलमुल रवैये के चलते संघर्ष सेवा समिति द्वारा 15 जनवरी 2022 से उक्त समस्याओं का निवारण नहीं किए जाने पर एक बार पुन: आंदोलन की शुरुआत कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के समिति द्वारा प्रस्तावित निर्णय से जिलाधीश महोदय को समिति के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया के नेतृत्व में ज्ञापन देकर चेताया गया की प्रशासन की लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी ढाई वर्ष से पुर के लोगों को नगर विकास न्यास द्वारा रामप्रसाद लड्डा नगर व नया पुर् में प्रस्तावित प्लॉटआवंटित किए गए लेकिन उन पर भी पास के गांव के लोगों ने स्टे लगा दिया जिस पर प्रशासन की ढुलमुल नीति के चलते सरकार की नीतियों व नियमों प्रारूप के अनुसार ही परिवर्तन होकर भूखंड आवंटित किए गए जिनका स्टे अब तक नहीं हटाया जा सका जिला कलेक्टर ने आश्वासन देकर कहा कि तहसीलदार से इस बारे में चर्चा कर इसका निवारण किए जाने के प्रयास करेंगे समिति अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर को स्पष्ट कहा कि पुर की जनता के हित में अगर समय रहते इस समस्या का निवारण नहीं किया गया तो समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा । इस दौरान समिति संरक्षक सत्यनारायण शर्मा ,रोशन महात्मा उपाध्यक्ष राजेश कर्णावट महासचिव योगेश सोनी सचिव महावीर व्यास संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य मीडिया प्रभारी नंद दास वैष्णव सहित समिति के कई सदस्य मौजूद थे