नवनिर्मित सड़क पर वृक्षारोपण के नाम पर पीडब्लूडी विभाग स्वयं कर रहा अतिक्रमण
थानागाजी (अलवर,राजस्थान) थानागाजी के निकटवर्ती डाबाला मोड़ से रुपुकाबास, गढबस्ई,अंगारी होते हुए डुमेडा तक नव निर्माणाधीन करोड़ रुपए की लागत से सड़क के नवीनीकरण कार्य के तहत सात किलोमीटर की लम्बाई में हजारों पेड़ों को सड़क चौड़ी करने के नाम पर उखाड़ा गया।
सड़क का निर्माण व दोनों तरफ पटरी बनकर तैयार ही नही हुए उससे पहले वृक्षारोपण का कार्य पीडब्लूडी के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है , जो सड़क के सौंदर्य करण के लिए व नष्ट हुईं प्राकृतिक सम्पदा को पुनः बनाना है।
लेकिन यह कार्य सभी नियमों कानुनौ व कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहा है, जो अनेकों प्रशन पैदा कर रहा है। यदि वृक्षारोपण यथा स्थान पर ही करना था तो पुर्व में लगे पेड़ों को हटाया क्या?
यदि पेड़ लगाने है तो सड़क किनारे पटरी पर क्यों? सड़क किनारे पर पटरी कि जगह वृक्षारोपण करना सड़क पर अतिक्रमणों को बढ़ावा स्वयं पीडब्लूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। सड़क की चौड़ाई को देख कर लोगों में खुशी की लहरें थी लेकिन सड़क पर लगातें पेड़ों को देख लोगों में पुनः निराशा पैदा हो ने के साथ विभागीय अधिकारियों पर प्रशन उठने लगे हैं।
प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा - सड़क पर लग रहे पौधें गलत व नियमों के विरुद्ध है, पौधें सड़क की पटरी पर ही लगानें थे तो हजारों पेड़ों को क्यों हटाया , विभाग व ठेकेदारों द्वारा यह गलत किया जा रहा है।