PWD सडक किनारे पब्लिक स्कूल के समीप खुला पड़ा 100 फिट गहरा कुआ दे रहा हादसो को न्यौता
20-30 मीटर दूर ही चल रही नन्हे मुन्हो की स्कूल
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी की ग्राम पंचायत- पिनान मुख्यालय पर स्थित पिनान बान्ध व M.M. पब्लिक स्कूल पिनान के बीच PWD डामर पक्की सडक के बिल्कुल ही किनारे स्थित सूखा गहरा कुआ है और इस कुए की 2---5 फीट ऊची दीवार या मुन्डेर भी आज तक भी नही बनवाई गई है जबकि यह पक्की सडक बैरावण्डा , गुरिया , नागल , सहित दर्जनो गांवो को पिनान कस्बे से जोडती है , इस सड़क पर रात-दिन आवागमन लगा रहता है , फिर भी PWD रैणी के द्वारा इतनी जबरदस्त लापरवाही बरती गई है और तो और इसी सूखे गहरे कुए के पास ही MM पब्लिक स्कूल भी चल रही है
इस सम्बन्ध मे मिडिया कर्मी द्वारा जब सम्बन्धित सरपंच के पास फोन कर जानकारी ली गई तो सरपंच पति के द्वारा बताया गया कि यह निजी कुआ है इसमे हम क्या कर सकते है,,? मिडिया कर्मी के द्वारा जनहित मामला बताने पर सरपंच पति ने सम्बन्धित कुआ मालिक व PWD रैणी को पंचायत की तरफ से सूचना देने के लिए राजी हुआ अन्यथा सरपंच पति भी इस जिम्मेदारी से दूर हटता नजर आया इसलिए रैणी उपखण्ड अधिकारी व स्थानीय विधायक और PWD रैणी ही बताये कि यदि इस सड़क मोड किनारे स्थित गहरे सूखे कुए मे यदि कैसा भी हादसा हो जाता है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा,,,?
उल्लेखनीय है कि इस पक्की डामर सडक को बने हुए 2---3 साल हो गए है फिर भी आज तक भी इस सूखे गहरे कुए को किसी भी स्तर से नही ढकवाया गया है!!