साइक्लोन टीम व रैणी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 40 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी होने से बचा युवक

Aug 19, 2020 - 02:33
 0
साइक्लोन टीम व रैणी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 40 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी होने से बचा युवक

रैणी,अलवर
रैणी (अलवर)- अलवर पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशन में चलाया जा रहा अाँनलाइन ठगी के विरूद्ध अभियान के तहत श्रीमन लाल मीना एएसपी Asp अलवर,डीएसपी राजगढ़ अंजली अजीत जोरवाल,रैणी थानाअधिकारी हनुमान सहाय मीना की गठित टीम द्वारा अभियान चलाकर रैणी तहसील के परवैणी गांव निवासी रामलाल मीना पुत्र ख्यालीराम मीना थाना रैणी जिला अलवर ने थाना रिपोर्ट पेश कर बताया की दिनांक 12-8-2020 को मेरे फोन पे से रूपये ट्रांसफर करना चाह रहा था  फोन पे नही चल पा रहा था तो अचानक दोपहर बाद पर मेरे मोबाइल नं पर दो अलग अलग नंबरों से फोन अाया और कहा अापका फोन पे नही चल रहा है अपना ओटीपी बतायें ओटीपी नं बताते ही तुरंत मेरे बैंक खाते से मेरे मोबाइल पर 40,000 रूपये कटने का मैसेज अाया मैसेज के तुरंत पश्चात ही मेरे द्वारा उन नं पर पुनः फोन कर पैसा लोटाने के लिए कहा गया तो उन्होने पैसा लौटाने से मना कर फोन काट दिया जिसकी शिकायत रिपोर्ट पुलिस में करने बाद पुलिस अधीक्षक अलवर ने साइक्लोन टीम बनाकर कार्यवाही कर तुरंत साइक्लोन सेल टीम कानि. लोकेश द्वारा पीड़ित युवक के मोबाइल पर अाये मैसेज तथा अकांउट के स्टेटमेंट की संपूर्ण जानकारी में पता चला की खाते से फ्लिप कार्ट साइट से 40,000 रूपये का गिफ्ट वाउचर खरीदे गयें साइक्लोन सेल टीम ने तुरंत ही फ्लिप कार्ट  नोडल अधिकारी से संपर्क कर तुरंत ट्रांजेक्शन को रूकवाकर युवक के साथ 40,000 रूपये की अाँनलाइन ठगी की घटना होने से बचाया पुलिस की अामजन  से अपील और संदेश है की अांनलाइन ठगी से बचे तथा अपना ओटीपी पासवर्ड तथा अपने खातें से संबंधित जानकारी किसी को ना देवें फिर भी यदि किसी व्यक्ति के साथ फोरजरी अाँनलाइन घटनाए होती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस अापके हमेशा  साथ हैं।

  • संवाददाता योगेश गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow