लंबित मामलों को लोक अदालत के माध्यम से जल्द निपटाए - शर्मा
विधिक सेवा समिति ने निकाली विधिक जागरूकता रैली
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर के निर्देशन में 11 दिसंबर 2021 को ड़ीग में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बुधवार को कस्बे के एल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग से न्याय आपके द्वार एवं लोक अदालत जागरूकता रैली को बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रैली केएल जोशी विद्यालय से शुरू होकर गणेश जी मंदिर, कामा रोड ,महलों के पास से गुजरते हुए, नया बस स्टैंड से होकर वापिस केएल जोशी पहुँची।
इस अवसर पर एडीजे कुलदीप शर्मा ने छात्रों एवं अध्यापक गणों को लोक अदालत के लाभों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि उनका या उनके परिचितों का कोई मुकदमा न्यायालय में लंबित है तो लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण कराए ।उन्होंने वताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन प्रकरण, धारा 138 एन आई एक्ट के प्रकरण ,धन वसूली के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली पानी व अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण, भरण पोषण से संबंधित प्रकरण, एम.एस. सि.टी के प्रकरण, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण मजदूरी भत्ते और पेंशन भक्तों से संबंधित सेवा मामले राजस्व मामले अन्य सिविल मामले( किराया, सुखाधिकार , निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे ) राजीनामा के माध्यम से निपटाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से शीघ्र व सुलभ न्याय मिलता है। कोर्ट फीस की वापसी हो सकती है। इस दौरान पीएलवी. हरिओम गुर्जर, कृष्ण वीर सिंह ,विष्णु शर्मा, प्रियंका शर्मा, सचिव हरपाल मीणा, कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रेम चंद शर्मा, निहाल सिंह, दिगंबर सिंह, बीरबल सिंह ,सतपाल सिहाग अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।