खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 18 में भरा बरसात का पानी कालोनिया हुई जलमग्न
खैरथल (अलवर,राजस्थान/हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर अट्ठारह में नगर पालिका की उदासीनता के चलते नालों की सफाई नहीं होने से बरसाती पानी कॉलोनी में घुस गया कॉलोनी जलमग्न हो गई बरसाती पानी कई घरों में घुस गया इसे कॉलोनी वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा बरसाती पानी कई घरों में घुस गया जिसे वार्ड वासियों में नगरपालिका के प्रति नाराजगी एवं रोष जाहिर किया गया विदित रहे कि नालों की सफाई के लिए करोड़ों रुपए का बजट पास होता है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है सफाई के नाम पर कस्बे में महज खानापूर्ति की जाती है नालों की सफाई नहीं होने से वार्ड नंबर अट्ठारह के नागरिकों में नगरपालिका के प्रति आक्रोश पनपता जा रहा है राजीव गांधी वेलफेयर सोसाइटी खैरथल के अध्यक्ष अमित शर्मा ने जिला प्रशासन से नालों की सफाई एवं वार्ड नंबर 18 में सड़क ऊंची करवाने की मांग की है