राजस्थान हाईकोर्ट ने आरटीआई कार्यकर्ता को सुरक्षा मुहैया कराने केदिए निर्देश
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को जानलेवा हमलें से पिडित आरटीआई कार्यकर्ता को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में एडवोकेट ब्रह्म प्रकाश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत कारोडा निवासी भागीरथ यादव पुत्र शुभराम यादव के ऊपर गत 7 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ। जिसकी बहरोड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन तीन माह का समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए। पिडित ने गत 14 सितम्बर को राजस्थान हाईकोर्ट में क्रिमीलियर रिट पिटिशन दायर की। जिसमें स्वंय ए़ंव परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर खंडपीठ न्यायधीश ने पिडित भागीरथ यादव ए़ंव परिवार को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर, 15 नवम्बर तक तथ्यात्मक रिपोर्ट हाइकोर्ट में पेश करने के आदेश दिए।