गुर्जर समाज द्वारा सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति की स्थापना पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर क्षत्रिय समाज ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) क्षत्रिय राजपूत समाज डीग के सदस्यो ने अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को नायब तहसीलदार मदन सिंह को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर गुर्जर समाज द्वारा क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार को गुर्जर समाज का बताकर उनकी मूर्ति 31अक्टूबर को डीग में स्थापित किए जाने के निर्णय पर रोष जताते हुए उपखंड अधिकारी से इस कार्य पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सदियों से स्थापित क्षत्रियों का इतिहास जो कि छत्रिय महापुरुष हिंदू सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार, सम्राट पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप के अदम्य साहस बलिदान और महापोरष से बनाया गया है। गुर्जर समाज द्वारा डीग में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती की आड़ लेकर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ती स्थापना का कार्य किया जा रहा है। अगर ऐसा किया गया क्षत्रिय समाज इसका पूरी ताकत से विरोध करेगा तथा इस बिरोध और विवाद से समाज मे वैमनस्यता बढ़ेगी और यह विवाद बड़ा रूप धारण कर सकता है। लिहाजा गुर्जर समाज द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम को पूर्ण प्रतिबंधित किया जावे। ज्ञापन देने वालों में करणी सेना प्रभारी सोनू, श्याम ठाकुर सुखपाल सिंह संजय ठाकुर मदन सिंह मोहन सिंह बाबूलाल जादौन डब्बू ठाकुर आदि सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग शामिल थे।