राजस्थान राजस्व सेवा के पटवारी, भूअभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार अनिश्चितकालीन सामूहिक धरना प्रदर्शन
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूप लाल प्रजापति) आसीन्द राजस्व सेवा परिषद के आव्हान पर तहसील आसींद के समस्त पटवारी भूअभिलेख निरीक्षक नायब तहसीलदार तहसीलदार पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार कर आकस्मिक अवकाश लेकर सोमवार को उपखंड कार्यालय आसींद पर उपस्थित रहे ।
परिषद के आह्वान पर 7 सूत्री मांगे नहीं माने जाने पर गांधीवादी तरीके से परिषद के 5 सदस्य लोकेश कुमार प्रह्लाद सिंह सुभाष विश्नोई रामप्रसाद शर्मा अशोक कुमार पारीक क्रमिक अनशन हेतु उपवास पर बैठे ।
यदि सरकार ने परिषद की मांगों पर विचार कर हल नहीं निकाला तो आज से ही परिषद के 5 सदस्य प्रतिदिन अनशन उपवास पर रहेंगे ।
रामप्रसाद शर्मा ऑफिस कानूनगो ने बताया कि परिषद की सात सूत्री मांगे वाजिब है सरकार को मांगे मान कर राहत देनी चाहिए जिससे परिषद के सदस्य पुन काम पर लौटे व प्रशासन गांवों के संग अभियान में कार्य करे जिससे आमजन को राहत मिल सके ।
वर्तमान में कैंप मे राजस्व कार्य ठप पड़े हैं । आमजन कैंपों में चक्कर काट रहे हैं उनके कार्य नहीं होने से जन आक्रोश बढ़ रहा है इसके लिए सरकार जिम्मेदार है