राजगढ़ प्रशासन ने दिखाई सख्ती, 186 लोगो के चालान काट वसूला जुर्माना
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/ महावीर सैन) -जन अनुशासन पखवाड़े के तहत उपखण्ड प्रशासन, नगर पालिका व पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती करते हुए बिना मास्क घूम रहे 175 जनों के व मोटर व्हीकल एक्ट में 11 जनों के चालान काट कर करीब बीस हजार रुपये का राजस्व प्राप्त किया।
कोतवाल हरि सिंह ने बताया कि कस्बे के गोल सर्किल व मेला का चौराहा पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा हेलमेट नहीं पहनने पर 186 लोगों के चालान काट कर करीब बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि 175 जनों के मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के 11 जनों के मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काटे गए। इस दौरान एसडीएम केशव कुमार मीणा,डीएसपी अंजलि अजीत जोरवाल व नायब तहसीलदार अंकित गुप्ता सहित पुलिस जाब्ता व नगरपालिका कर्मी मौजूद रहे।