नक्सली हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर शुभारंभ किया राजीव गांधी पंचायती राज संगठन
चिकानी (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) राजीव गांधी पंचायती राज संगठन अलवर द्वारा सर्वोदय संकल्प शिविर का एलआईईटी कॉलेज चिकानी में जिला अध्यक्ष बलराम यादव की अध्यक्षता में दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम सेवा दल द्वारा झंडारोहण कर नक्सली हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर शुभारंभ किया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, राजस्थान प्रभारी रोशन रायकवार, प्रदेश संयोजक अमित पूनिया, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व अलवर कांग्रेस के जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर के सानिध्य में आवासीय शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में मुख्य वक्ता हर्षवर्धन सपकाल ने भारत देश के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की एवं देश की आजादी में दोनों पक्षों के बारे में विस्तृत चर्चा की। तथा प्रदेश प्रभारी रोशन रायकवार ने कांग्रेस पार्टी के उदय से लेकर स्वतंत्र संग्राम में भागीदारी तथा आजाद भारत के पुनर्निर्माण में कांग्रेस की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। प्रदेश संयोजक अमित पूनिया ने संगठन के कार्यकर्ताओं से संगठन की रीति व नीतियों को गांव गांव ढाणी ढाणी आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। शिविर को रात्रि मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रथम दिन का समापन होगा। दूसरे दिन के शिविर का शुभारंभ सुबह श्रमदान के साथ होगा। इस अवसर पर कठूमर ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री तोताराम गुर्जर टैंटपुर मनोरी गुर्जर श्योदान प्रजापत मुंडियाखेड़ा, संजय गुर्जर, भोभल गुर्जर, राधेश्याम कैमला, सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।