रामगढ़ जैन समाज द्वारा संत ज्ञान सागर जी व निर्मल सागर जी महाराज को श्रद्धांजलि की अर्पित
अलवर,राजस्थान
रामगढ़ :- कस्बे में मेन बाजार में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज के लोगों ने संत ज्ञान सागर जी महाराज व निर्मल सागर जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l कोविड-19 महामारी के चलते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई l जैन समाज के अजीत जैन द्वारा बताया गया कि जैन समाज द्वारा दिगंबर जैन मंदिर में संत ज्ञान सागर जीवन निर्मल सागर जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l जिसमें अनेक महिला व पुरुषों ने श्रद्धांजलि में भाग लिया l रामगढ़ दिगंबर जैन मंदिर में संत ज्ञान सागर जी महाराज व निर्मल सागर जी महाराज दो-तीन बार आए हैं उनका मानना है कि मनुष्य को शाकाहार रहना चाहिए है l शाकाहार रहने से मनुष्य अनेक प्रकार की बीमारियों से बच सकता है l ज्ञान सागर जी महाराज मेघावी छात्रों के लिए सेमिनार आयोजित करते थे l अलवर वे तिजारा चतुर्मास के अंतर्गत कई प्रतियोगिता आयोजित की थी l जिसमें हजारों बच्चों ने भाग लिया था l हर वर्ष चतुर्मास को सेमिनार आयोजित करते थे जिसमें तिजारा के अंतर्गत बड़े अधिकारियों की सेमिनार आयोजित की गई थी l जिसमें अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था l इस मौके पर अध्यक्ष कौशल किशोर ,रामजीलाल जैन, रघुवीर जैन ,इत्यादि जैन समाज के लोग मौजूद थे