रणजीत सिंह बने श्रीअखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) श्रीअखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष के लिये हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली छात्रावास,जयपुर स्थित निर्वाचन कार्यालय पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविंद सिंह गहलोत के समक्ष दिनांक 10/12/2021 को प्राप्त 1 नाम निर्देशन-पत्र (आवेदन-पत्र) रणजीत सिंह पुत्र स्व. भँवर सिंह, निवासी-जयपुर का प्राप्त हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविंद सिंह गहलोत के निर्देशन में निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह बिरलोका, एड़वोकेट पीरू सिंह गौड़ पर्यवेक्षक तेज सिंह भाटी, हनुमान सिंह नाथावत ने नाम निर्देशन-पत्र (आवेदन-पत्र) की जाँच की। जिसमे रणजीत सिंह पुत्र स्व. भँवर सिंह निवासी जयपुर का आवेदन-पत्र सही पाया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रणजीत सिंह को श्रीअखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, राजस्थान का निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया। प्रदेश निर्वाचन समिति ने रणजीत सिंह को निर्वाचन प्रमाण-पत्र देकर प्रदेशाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह का कार्यकाल 11 दिसम्बर 2021 से 10 दिसम्बर 2024 तक रहेगा।