25 व 26 दिसंबर को आयोजित होगा माहेश्वरी समाज का नि:शुल्क राष्ट्रीय अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन
भीलवाड़ा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित, दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में नि:शुल्क राष्ट्रीय अविवाहित माहेश्वरी युवक युवती परिचय सम्मेलन 25 व 26 दिसंबर को महेश छात्रावास नेहरू रोड पर आयोजित होगा
जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि दो दिवसीय अविवाहित युवक युवती माहेश्वरी परिचय सम्मेलन में 25 दिसम्बर शनिवार को विशेष वर्ग जिसमे विधवा, विधुर ,तलाकशुदा, परित्यक्ता व दिव्यांग माहेश्वरी युवक-युवती जीवनसाथी चयन के लिए भाग लेंगे ।
26 दिसम्बर रविवार को सामान्य वर्ग का परिचय सम्मेलन जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती दोनों होने पर ही पंजीयन किया जा सकेगा लेकिन सगे भाई बहन होना अनिवार्य नहीं है। परिचय सम्मेलन में केवल युवती भी पंजीयन करा सकेगी
सभा अध्यक्ष दीनदयाल मारू ने बताया कि परिचय सम्मेलन हेतु प्रभारी लक्ष्मी नारायण काबरा, सम्पत माहेश्वरी व प्रमोद डाड को बनाया गया है ।सम्मेलन की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियां बनाइ जाएगी।
परिचय सम्मेलन मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि राष्ट्रीय नि:शुल्क माहेश्वरी विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में राजस्थान सहित 4 राज्यों से जिसमें गुजरात, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र से पंजीयन आवेदन पत्र प्रविष्टियों हेतु प्राप्त हो चुके है ।पंजीयन ऑनलाइन व ऑफलाइन 15 दिसंबर तक किए जाएंगे ।