राष्ट्रीय लोक अदालत में 171 प्रकरणों का निस्तारण, एक करोड़ 64 लाख बाइस हज़ार के अवार्ड पारित
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा स्थित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन समारोह पूर्वक हुआ। इसमें तीन बैंचों द्वारा 171 प्रकरणों का निस्तारण कर एक करोड़ 64 लाख बाइस हज़ार के अवार्ड पारित किये गये है।
एडीजे कोर्ट परिसर में तालुका हाजा शाहपुरा की बेंच प्रथम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा व बेंच द्वितीय में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीत कुमार तथा बेंच तृतीय में न्यायिक मजिस्ट्रेट मोनिका धानोल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत मेें मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण, दाण्डिक शमनीय अपराध, सिविल प्रकरण, एन0आईए0 एक्ट प्रकरण एंव बैंक प्री-लिटीगेशन के 915 चिह्नित प्रकरणो में से 171 प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण किया। बैंच प्रथम में कुल 168 प्रकरण रखे गये जिनमे से 43 प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया एंव 1,19,22, 000/- रू का अवार्ड पारित किया गया। आपसी सहमति से 42 बैंक रिकवरी प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें 45,00,000/-रुपये का अवार्ड पारित किया गया। बैंच द्वितीय में 111 प्रकरण रखे गये जिनमे से 42 प्रकरणों एवं बैंच तृतीय में 101 प्रकरण रखे गये जिनमे से 44 प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया। एडीजे सुनील कुमार ओझा ने तालुका हाजा पर स्थित न्यायालयोें का निरीक्षण कर लोक अदालत के कार्य का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर न्यायाधीशगण के अतिरिक्त लोक अदालत सदस्य दिनेशचन्द्र व्यास, दीपक पारीक, मोहम्मद शरीफ, अधिवक्ता त्रिलोक चंद नौलखा, दुर्गालाल राजोरा, के.सी सुवालका, चावण्डसिंह शक्तावत, मनोज कुमावत, रामप्रसाद जाट, सुनील शर्मा, निखिल व्यास एवं एस.बी.आई बेंक के अधिकारी किशोर पारीक, के.सी. मीणा, बी.ओ.बी के अजय पुरबिया, पी एन बी से मैनेजर राजेश कुमार, बीओबी कनेछनकला से निखिल कुमार, आर के जागोटिया उपस्थित थे।