आंगनवाड़ी केंद्रों पर राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे पोषाहार में हो रहा भ्रष्टाचार - तेली
भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख जांच की मांग की
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं पोषाहार में भारी भ्रष्टाचार और घपले का आरोप लगाते हुए हुए जिला कलेक्टर को भेजे पत्र में व्यापक जांच की मांग की हैl भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि पिछले काफी समय से पोषाहार वितरण कंपनी बालाजी ट्रेडिंग द्वारा सप्लाई किए जा रहे गेहूं चावल दाल के कट्टों में 5- 7 किलो कम वजन दिया जा रहा हैl कोटडी तहसील के नंदराय गांव में आंगनवाड़ी के चार केंद्रों पर उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर एवं उप प्रधान कैलाश सुथार को मौके पर भेजा गया जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं आमजन द्वारा जांच करने पर पता चला कि गेहूं चावल और दाल के कट्टों में 5 से 7 किलो प्रति कट्ठा में कम वजन था lजिसकी शिकायत पटवारी तहसीलदार और उपखंड अधिकारी को की गई जिस पर नंदराय पटवारी द्वारा मौका पर्चा भी बनाया गया और वजन किया गया जिसमें प्रत्येक कट्टे में वजन कम पाया गयाl
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि पोषाहार में हुए घपले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने इस बाबत जिला कलेक्टर से वार्ता कर संपूर्ण जिले भर में पोषाहार सप्लाई के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की तथा बिगोद पुलिस स्टेशन में अपराधिक मुकदमा दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट पेश की हैl
पिछले काफी दिनों से पोषाहार की गुणवत्ता वजन और सप्लाई को लेकर भारी अनियमितताओं के साथ धांधली और भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही थी लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के चलते कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही लेकिन अब जब मामला खुल गया है तो जांच हो कर दोषी कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही होनी चाहिएl भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि शीघ्र कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर व्यापक जांच करते हुए कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा द्वारा आंदोलनत्मक कदम उठाया जाएगाl जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी