बच्चों के साथ हो रहे बलात्कार, छेड़छाड़ व बढ़ते अत्याचारों बहुत बड़े चिंता के विषय- रामभरोस मीणा
थानागाजी,अलवर
नारायणपुर, बाल सुरक्षा व क्षमता वर्धन कार्य क्रम के तहत् आज वाल क्षैत्र की अजबपुरा, गढी मामोड, खरकड़ी बामनवास, मुणडावर, कोलाहेडा , ग्राम पंचायतों में एल पी एस विकास संस्थान द्वारा वर्ड विजन इंडिया के सहयोग सेआयोजित बाल सुरक्षा व क्षमता वर्धन कार्य क्रम के तहत् जन जन को जागरूक किया तथा अभिभावकों व बच्चों से रुबरु हुएं। संस्थान के निदेशक राम भरोस मीणा ने कहा कि आज बच्चों के साथ हो रहे बलात्कार, छेड़छाड़ व बढ़ते अत्याचारों बहुत बड़े चिंता के विषय है हम सभी अभिभावकों को जागरूक होकर बाल सुरक्षा के साथ ही उन्हें उनके चार अधिकारों को मध्य नजर रखतें हुऐ बच्चों के साथ बर्ताव करना चाहिए साथ ही कोविड 19 के चलते हों रही इंटरनेट से पढ़ाई के मध्य हमें बच्चों के प्रति सजग रहना जरूरी है कि कहीं बच्चे किसी गलत व्यक्ति या समूह से नहीं जुड़ जाए जिससे वो रास्ता भटक कर कुछ गलत कर बैठे। कार्य क्रम के आज छठे दिन तक थानागाजी पंचायत समिति क्षेत्र की तीस ग्राम पंचायतों के साथ ही लगभग सत्तर गांव व पच्चास हज़ार से अधिक लोगों तक मोबाइल वेन माईकिंग व पम्पलेट वितरण कर बाल सुरक्षा की जानकारी दी गई है।