रावणा राजपूत समाज द्वारा 51यूनिट रक्तदान कर हाइफा हीरो मेजर शेखावत को दी श्रद्धांजली
बृजेश शर्मा / भीलवाड़ा
रावणा राजपूत समाज द्वारा हमीरगढ़ तहसील में हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली के 103वे बलिदान दिवस पर हमीरगढ़ तहसील अध्यक्ष बनवारी सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
तहसील अध्यक्ष बनवारी सिंह सिसोदिया ने बताया कि सर्वप्रथम मेजर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर समाज बंधुओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाज बंधुओ द्वारा रक्तदान कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर मेजर दलपत सिंह शेखावत को याद किया। कुल 51 यूनिट रक्त एकित्रत हुआ। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सिसोदिया ने बताया कि मेजर दलपत सिंह शेखावत व भारतीय सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इजरायल में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करते हुए इजरायल के हाइफा शहर को आजाद करवाया था। इजरायल में आज के दिन को हाइफा डे के रूप में मनाया जाता है और मेजर व शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
मेडिकल संग्रहण की रामस्नेही चिकित्सालय की मेडिकल टीम का भगवा दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस दौरान भाजपा हमीरगढ़ मंडल अध्यक्ष व समाजसेवी भगवत सिंह राठौड़ खैराबाद, हमीरगढ़ सरपंच रेखा परिहार, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सिंह खैराबाद, रावणा राजपूत अपघात सेवा समिति अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत उपरेड़ा सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष भंवर सिंह भाटी, संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत, कांग्रेस ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुड्डा, पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह शेखावत, मरमी माता मंदिर निर्माण कमेटी अध्यक्ष शंकर सिंह राठोड़ गाडरमाला समाजसेवी राजेंद्र सिंह जी नान्दसा मदन सिंह जी टांक कोशीथल उपसरपंच भैरु सिंह जी भाटी गजेन्द्र सिंह जी कोशीथल बालू सिंह जी कोशीथल बाबू सिंह राणावत, युवा समाजसेवी रणजीत सिंह बिलिया, देवली उपसरपंच दिनेश सिंह तंवर, हरिओम सिंह खैराबाद, भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह झोपड़िया,पूर्व जिला महामंत्री पीरु सिंह गोड़, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य धर्मराज सिंह पंवार, सुरेश सिंह बिलिया, नारायण सिंह हमीरगढ़, शंकर सिंह गाडरमाला, संगठन मंत्री शंकर सिंह चौहान, लखन सिंह खैराबाद, रतन सिंह ओज्याडा सहित क्षेत्र के कई गांवों के समाजबंधु उपस्थित रहे।