असाक्षर वयस्कों को साक्षर बनाने के लिए पढ़ना लिखना अभियान शुरू
महवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) पढ़ना लिखना अभियान के तहत वीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें असाक्षर वयस्कों को साक्षर बनाने के लिए केंद्र प्रायोजित साक्षर भारत कार्यक्रम के बदले पढ़ना लिखना अभियान के बारे में बताया गया है कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीना, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बृजेंद्र सिंह गुर्जर,आरपी प्रकाश चंद मीणा की उपस्थिति में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महवा में एक दिवसीय वीटी प्रशिक्षण आयोजित किया गया!मास्टर ट्रेनर रोहिताश कुमार शर्मा ने बुनियादी साक्षरता प्रदान करने के लिए योजना में स्कूल,कॉलेज के विद्यार्थियों विशेष रुप से एनसीसी, एनएसएस के बच्चे स्वयंसेवक के रूप में शामिल कर पीईईओ क्षेत्र से 2वीटी(एक छात्र एक छात्रा) तथा एक शिक्षक प्रेरक के रूप में प्रशिक्षित किए गए !इसअभियान में 1 वर्ष में 3 सत्र चलाए जाएंगे प्रत्येक सत्र की अवधि 4 माह होगी जिसमें 120 घंटे का शिक्षण कराया जाएगा तथा मूल्यांकन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआईओएस)द्वारा कराकर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे इस अभियान में सर्वे में चिन्हित अक्षरों को उनकी सुविधा के अनुसार समय व स्थान निर्धारित कर पठन-पाठन कराया जाएगा हिंदी में पढ़ना लिखना तथा गणन में 2 अंकों की संक्रियाएं सिखाई जाएंगी इस अवसर पर श्यामवती मीणा, केदार प्रसाद सैनी, रोहिताश कुमार शर्मा सहित प्रत्येक पीओ से एक शिक्षक तथा एक छात्र व एक छात्रा वीटी के रूप में उपस्थित हुए