हाईवे किनारे तड़प रही गोवंश की हालत देख पसीजा आयुक्त सुरेंद्र मीणा का दिल करवाया इलाज
दौसा,राजस्थान / अवधेश कुमार अवस्थी
दौसा (21 दिसंबर) नेशनल हाईवे जयपुर आगरा रोड किनारे दुर्घटना के बाद तड़प रहे गोवंश की नाजुक हालत देख नगर परिषद कमिश्नर सुरेंद्र कुमार मीणा का दिल पसीजने के साथ ही उनके द्वारा उसे घायल गोवंश का इलाज के लिए राजगीर पशु चिकित्सालय दौसा पहुंचा पर उसका इलाज कराया गया.. गोवंश संरक्षण को लेकर दौसा जिले में खुद की अलग पहचान अलग मुकाम हासिल करने वाले नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र मीणा द्वारा लगातार किए जा रहे गोवंश संरक्षण के कार्य को लेकर लोकप्रियता हासिल की गई है.. आयुक्त सुरेंद्र मीणा ने बताया कि सोमवार को जीरोता मोड़ के समीप एक गौ माता रोड़ के बगल में पड़ी थी तभी वहां से निकलने के दौरान उनकी नजर पड़ी और गाडी रोक कर देखा तो किसी ने उसको टक्कर मार दी थी शरीर काफी चोटें थी और गाय तड़प रही थी.. जहां आयुक्त द्वारा तुरंत सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारियों को बुला कर ईलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.. आयुक्त मीणा द्वारा गोवंश को बचाने के लिए एक मुहिम छेड़ी गई है एवं नगर परिषद में भी गोवंश संरक्षण के लिए कुछ कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंप रखी है.. इसी पहल का नतीजा है कि 27 परिषद क्षेत्र स्थित गौशाला की स्थिति जो पहले दयनीय बनी हुई थी आयुक्त मीणा द्वारा सार संभाल करने के बाद अब वहां पर गोवंश को चारे पानी के प्रबंध के साथ एवं चिकित्सा सुविधा समय पर मुहैया हो रही है..