झालाटाला के अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री वितरण
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) लुपिन फाउन्डेशन द्वारा ग्राम पंचायत मोलोनी के गांव नगला झालाटाला के अग्नि पीडित परिवारों को लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता एवं आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव की अभिशंषा पर राहत सामग्री का वितरण किया गया। आरपीएम डाॅराजेश शर्मा ने बताया कि वैर उपखण्ड के गांव नगला झालाटाला निवासी बाबूलाल जाटव एवं कल्लोदवी के कच्चे घरों में आगजनी हो गई,जिनका नगदी,अनाज,घरेलू सामान आदि जल कर राख हो गया,जिसकी सूचना 22 अप्रेल को गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने दी और पीडित परिवार की हालत दयनीय होने पर लुपिन से पीडित परिवारों की मदद कराने की अभिशंषा की। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने पीडित परिवारों को राहत सामग्री की स्वीृकति प्रदान की,जिसका वितरण 23 अप्रेल को पीडितों के गांव एवं घर पहुंच कर किया गया। राहत सामग्री में वर्तन,बिस्तर एवं त्रिपाल दिए गए। डाॅ.शर्मा ने बताया कि जनवरी 2021 से आज तक भरतपुर जिले के 250 से अधिक अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री बांटी जा चुकी,जिसमें वैर,भुसावर एवं रूपवास उपखण्ड के सर्वाधिक अग्नि पीडित परिवार है।