लोहार्गल सूर्य मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में शनिवार को सूर्य ग्रहण पर लोहार्गल धाम में सूर्य कुंड सूर्य मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ l इस दौरान सूर्य मंदिर में भगवान सूर्यनारायण का सूर्य यज्ञ किया गया l लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर श्री रामानुजाचार्य महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने सूर्य नारायण भगवान का यज्ञ किया और भगवान सूर्य देव के जप किए l इस दौरान भक्तों ने सूर्य कुंड में स्नान कर भगवान सूर्य को प्रणाम कर ग्रहण शुद्धि के बाद सूर्य नारायण भगवान के दर्शन किऐ l अमावस्या पर कई यात्रियों ने कालसर्प दोष का पूजन पितृदोष का पूजन करवाया l पितरों का तर्पण आदि कार्य किए गए पूरे विश्व में भगवान सूर्य के पौराणिक 44 मंदिर हैं जिनमें से अनादि कालीन सहपत्नीक भगवान सूर्य नारायण रूप में लोहार्गल सूर्य मंदिर में विराजमान है l इस गुरु तीर्थ को पौराणिक नाम से सूर्य क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि भगवान सूर्य नारायण रूप में अपनी पत्नी और परिवार के साथ यहां विराजमान रहते हैं और यहां पर भगवान परशुराम जी का प्रायश्चित यज्ञ भगवान सूर्य देव ने यहां पूर्ण करवाया था lतभी से स्थान देवता के रूप में लोहार्गल धाम में भगवान सूर्य नारायण का पूजन अर्चन दर्शन किया जाता है lऔर यहां सूर्य नारायण भगवान के दर्शन करने से राशि में सूर्य उच्च के हो जाते हैं