सालों से लगा गंदगी का ठेर हटा, दोबारा अतिक्रमण होने पर जुर्माने की चेतावनी
नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण, कचरा हटाकर पौधारोपण का लिया निर्णय
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) पिछले काफी समय से रामगढ़ कस्बे में व्याप्त गंदगी को हटाने का जिम्मा नगर पालिका रामगढ़ बखूबी निभा रही है। रामगढ़ कस्बे में स्थित संस्कार वैली पब्लिक स्कूल के समीप पिछले कई सालों से गंदगी के आलम में हुए पड़े अतिक्रमण को शनिवार को प्रातः नगर पालिका रामगढ़ द्वारा हटाया गय और अतिक्रमण हटाकर पौधारोपण करने का निर्णय भी लिया गया।प्रात करीब 11:00 बजे ठेकेदार समाजसेवी जयराम मीणा के घर के पास स्थित शिव मंदिर के बगल में से कचरे का अतिक्रमण हटाना प्रारंभ किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ सालों से यहां लोग-बाग अपना घर का कचरा, गोबर आदि डाल जाते थे, जिससे कि गंदगी का माहौल बना हुआ था। कुछ किसान भी अपने गोबर का खाद , बटेवड़े, उपले आदि इस सड़क पर रख देते थे जिससे आसपास के ग्रामीणों व वाहन चालकों को समस्या होती थी। अतिक्रमण इतना बढ़ गया था कि चौपाया वाहनों को सड़क से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर पालिका रामगढ़ के ईओ घमंडी राम मीणा एवं बाबू सुरेश शर्मा के द्वारा सफाई कर्मियों व जेसीबी को मौके पर से अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा गया।जहां पर ट्रैक्टर की व्यवस्था भी की गई और अतिक्रमण हटाकर साफ सफाई भी की गई। आगामी दिनों में जल्द से जल्द जहां पर पौधारोपण कर ट्री गार्ड लगा दिए जाएंगे।