राजगढ़ थाने में नहीं हुई सुनवाई, एसपी से लगाई गुहार
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/ नीरज माहेश्वरी) अलवर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर कराया अवगत उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि प्रार्थी छोटे लाल पुत्र भौरेलाल सैनी निवासी मान राजडोली घेवर के पास दिनांक 21.07.2021 को अजय सिंह भाटी का फोन न. 9928734062 से फोन आया और 10 से 12 ट्राली बजरी खरीदने को कहा तो प्रार्थी न कहा मै भैस के लिए खल काकडा आदि घरेलु सामान लेकर घर आ रहा था । तो वो बोले इस वक्त कहा हो तो प्रार्थीन कहा मै टहला वाई पास हूँ ।
उसके बाद अन्य मोवाईल न. 9664429313 से फोन आया और कहा की मै मनीष मीना बसवा से बोल रहा हूँ । और 8 से 10 व्यक्ति मेरे पास आये और मेरा ट्रेक्टर से मुझे गुरवान पकड कर उतारा और मेरे साथ लात घूसे मारे और मेरी जेव से 900 रूपये निकाल लिये वो मेरे फोटो ट्रेक्टर के सामने खड़े करके खिचे तो मन हाथ जोड कर कहा ऐसा मत करो । तो उन लोगो ने कहा हम रिकवरी वाले है ।
टेक्टर को मय ट्रोली जवरन खुसा कर लेगे । जिसमें मेरी दो खल की बोरीख 30 किलो मेथी एक गुड का कट्टा एक गैंती दो परात यो अन्य घरेलु सामान था । जो करीब 15 हजार ररूपये का सामान था । प्रार्थी उक्त प्रकरण की एक लिखित तहरीर दिनांक 25.08.2021 को डाक द्वारा पुलिस थाना राजगढ को भेजी गई । किन्तु पुलिस थाना राजगढ द्वारा प्रार्थी की कोई रिपोर्ट दर्ज नही की । इस कारण से उक्त लिखित तहरीर श्रीमान के समक्ष पेश है । अतः निवेदन है कि पुलिस थाना राजगढ को निर्देश प्रदान करते हुये । प्रार्थी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर उक्त मुलजिमानो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर मुलजिमानो को उनके कृत्य की सजा दिलाये जाने की कृपा करे ।