सार्वजनिक आर ओ पर तैनात कर्मचारी की मनमानी के कारण गांव खेरिया पुरोहित के वाशिंदों को नहीं मिल पा रहा पीने का पानी
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग के गाव खेरिया पुरोहित के वाशिंदों ने गांव में लगे सार्वजनिक आरो पर कार्यरत कर्मचारी पर मनमानी और आरो पर लगी सरकारी बिजली के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर उक्त व्यक्ति को तत्काल हटाकर दूसरा कर्म कर्मचारी लगाने की मांग की है
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत सोनगांव के गांव खेरिया पुरोहित में लगा गांव का व्यक्ति मनमानी कर गांव के लोगों को आरओ से पानी नहीं भरने देता है । जिसके चलते उन्हें पानी के लिए दूर खेतो में लगे नलकूपो पर भटकना पड़ रहा है।जबकि वह स्वयं आरो के पानी से अपने पशुओं को पानी पिलाता है । इसके साथ ही वह आरओ पर लगे विधुत कनेक्शन से अवैध रूप से बिजली लेकर आटा चक्की चलाकर अपना और अन्य गांव वालों का आटा पीस कर उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहा है । वह आरो की बिजली का उपयोग अवैध रूप घर में समरसेबल, फ्रिज वाशिंग मशीन हीटर आदि चलाने में नियमित रूप करता चला आ रहा है जबकि उसका स्वयं का विद्युत कनेक्शन 49000 हजार रुपये का बिजली का बिल बकाया होने के कारण काफी समय से कटा हुआ है।