सेवानिवृत्त सीबीईओ उदयपुरवाटी कालूराम रैगर का पापड़ा में हुआ सम्मान
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
बाघोली शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादूराम राउमावि पापड़ा में हाल ही 30 जून को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदयपुरवाटी के पद से सेवानिवृत्त हुए कालूराम रैगर का पीईईओ पापड़ा क्षेत्र के समस्त विधालयों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना में कार्यक्रम संक्षिप्त तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राउप्रा विधालय कैरोठ के प्रधानाध्यापक अशोक पालीवाल ने कहा कि समय के साथ सभी से सामंजस्य बनाकर चलना कालूराम से सीखें। सायर सिंह वरिष्ठ कार्यालय सहायक ने विदाई गीत के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य श्रवण कुमार महारानियां ने अपने संबोधन में कहा कि कालूराम रैगर का सीबीईओ उदयपुरवाटी पद पर किया गया कार्य लम्बे समय तक याद रहेगा। इन्होंने जिला प्रशासन और विधालयों के बीच जिस संयोजक कड़ी के रूप में काम किया उसी का परिणाम था कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सत्र 2019-20 की सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा में पापड़ा विधालय की छात्रा प्रीति सैनी ने 96.33%के साथ जिले की राजकीय विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर सम्मान स्वरूप रैगर को संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की गई। कालूराम रैगर ने इस अवसर पर विधालय के ऊपर तल पर अमरूद का एक नन्हा पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर पूर्ण मल वरिष्ठ कार्यालय सहायक,सराय, गणेश मौर्य, पप्पू मल जांगिड़, हरलाल सिंह, प्रमिला, महावीर यादव, प्रकाश चन्द्र सैनी सहित पीईईओ क्षेत्र पापड़ा का सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक भंवर लाल मीणा ने किया।